काशीपुर, मई 23 -- काशीपुर, संवाददाता। किसान विकास क्लब की मासिक बैठक में निर्माणाधीन काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे की जद में आए गांवों में जलभराव की समस्या उठी l इस दौरान किसानों को सौर ऊर्जा योजना की भी जानकारी दी गई l गुरुवार की शाम अनाज मंडी गेस्ट हाउस में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। मुरादाबाद-काशीपुर निर्माणाधीन हाईवे की जद में आए किसानों ने अपने खेतों व गांव में जलभराव को लेकर चिंता जताई। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उनकी इस समस्या को लेकर वह एक दिन पहले प्रोजेक्ट डायरेक्टर (पीडी) विकास मित्तल से मिल चुके हैं। उन्होंने एक-दो दिन में मौके पर आकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। बैठक में आए अविरल सोलर सौर ऊर्जा के डिस्ट्रीब्यूटर विनीत कुमार गुप्ता ने किसानों को सौर ऊर्जा योजनाओं की जानकारी दी। बत...