मुरादाबाद, जून 16 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। मुरादाबाद से दो स्थानों के लिए उ. प्र. परिवहन विभाग की ओर से बस सेवा का शुभारंभ किया गया। पीतल नगरी डिपो में बस को हरी झंडी दिखाई कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ने यह बस हलद्वानी से मुरादाबाद होते हुए आगरा तक जाएगी। वहीं दूसरे सेवा मुरादाबाद डिपो से दिल्ली से गोरखपुर के लिए शुरू की गई। रविवार को उप्र परिवहन निगम के पीतलनगरी डिपो से मुरादाबाद-हल्द्वानी-आगरा के लिए सेवा से फायदा मिलेगा। हल्द्वानी-मुरादाबाद मार्ग की एक नई सेवा का शुभारंभ कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने हरी झण्डी दिखाकार किया गया। इस बस सेवा का मुरादाबाद से हल्द्वानी का समय प्रातः 11 बजे, हल्द्वानी से आगरा के लिए समय दोपहर तीन बजे और आगरा से हल्द्वानी के समय प्रातः 6 बजे निर्धारित है। विधायक कुंदरकी ने इस दौरान परिवहन निगम के क...