मुरादाबाद, जनवरी 16 -- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ी सौगात दी है। उद्घाटन स्पेशल अमृत भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 03065) के संचालन में बदलाव करते हुए इसे अब निर्धारित समय सारिणी के अनुसार चलाया जाएगा। इस क्रम में मुरादाबाद स्टेशन पर भी इस ट्रेन का ठहराव तय किया गया है, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। नई समय सारिणी के अनुसार अमृत भारत एक्सप्रेस शाहजहांपुर से 14:05 बजे प्रस्थान कर बरेली होते हुए मुरादाबाद स्टेशन पर शाम 17:05 बजे पहुंचेगी और 17:10 बजे आगे के लिए रवाना होगी। इसके बाद ट्रेन गजरौला, हापुड़ होते हुए आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी। मुरादाबाद स्टेशन पर ठहराव से दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, बरेली और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले यात्रियों को तेज, सुविधाजनक और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेग...