लखनऊ, मई 30 -- एसी एक्सप्रेस के इंजन में फंसकर मुरादाबाद से लखनऊ तक आए युवती के सिर के अवशेष को पाने के लिए उसके माता-पिता को अपनी ही डीएनए रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ेगा। मुरादाबाद से लखनऊ आए माता-पिता की डीएनए जांच के लिए जीआरपी ने खून का सैंपल सुरक्षित किया। जीआरपी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद युवती के सिर के अवशेष उसके माता-पिता को सौंपे जाएंगे। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की काशीराम नगर फेज-2 की रहने वाली अंशू (28) ने 13 मई की रात नई दिल्ली से लखनऊ आ रही एसी एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी थी। अंशू का सिर मौके पर ही धड़ से अलग हो गया था, जबकि सिर का हिस्सा ट्रेन के इंजन में फंसकर मुरादाबाद से लखनऊ तक आ गया था। अंशू के धड़ के हिस्से का अंतिम संस्कार मुरादाबाद में ही हो गया था। व...