अल्मोड़ा, दिसम्बर 29 -- धौलछीना। बाड़ेछीना-सेराघाट मोटर मार्ग पर रविवार रात एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और गहरी खाई में जा गिरी। बाइक सवार मुरादाबाद निवासी दोनों युवक घूमने के लिए मुनस्यारी जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक मुरादाबाद निवासी दुर्गेश शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा और अमन पुत्र स्व हरिप्रसाद रविवार को बाइक से घूमने के लिए मुनस्यारी जा रहे थे। शेरा घाट देवी मंदिर के पास उनकी बाइक सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई। दोनों बाइक के साथ खाई में गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेराघाट पहुंचाया गया। एसओ सुनील सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

हिंदी हि...