रामपुर, मई 4 -- पटवाई के मथुरापुर में दो पक्षों के बीच डीजे को लेकर हुए बवाल के बाद मामले की विवेचना मुरादाबाद क्राइम ब्राच में चल रही है। शनिवार की दोपहर मुरादाबाद से एक निरीक्षक मथुरापुर पहुंचे और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। इस दौरान निरीक्षक ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। पटवाई थाना क्षेत्र के गांव मथुरापुर खुर्द में मौजूदा और पूर्व प्रधान के बीच चुनावी रंजिश चल रही है। पूर्व प्रधान पक्ष ने होली पर डीजे लगवाया था, इसे शिकायत पर पुलिस ने बंद करा दिया था। इसको लेकर रंजिश उखड़ गईं थी। जिसके बाद पथराव और फायरिंग की घटना हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया था। इसमें एसआई समेत सिपाही घायल हो गए थे। इस मामले में बाद में तीन केस दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने साठ से अधिक लोगों पर एक-एक ला...