बरेली, सितम्बर 8 -- जंक्शन जीआरपी थाने में दो पिस्टल को लोडिंग-अनलोडिंग करते समय गोली चलने की कहानी लोगों के गले नहीं उतर रही। बरहाल, इस घटना के बाद थाने के सभी शस्त्रों की जांच कर सर्विस कराई जा रही है। रविवार को मुरादाबाद की टीम ने पहुंचकर शस्त्रों को चेक किया। जो भी लोडिंग अनलोड करने में दिक्कत कर रहे थे, उनकी सर्विस की गई। मंगलवार की रात को करीब 10 बजे जंक्शन जीआरपी थाने आफिस में अलग-अलग पिस्टल से दो गोली चली थीं। इंस्पेक्टर परवेज अली खान ने पिस्टल अनलोड की तो गोली चली और सिपाही छोटू सिंह के लगी। दूसरी पिस्टल मनोज कुमार ने अनलोड करनी चाही तो फिर से गोली चल गई, जो इंस्पेक्टर की नाक पर रगड़ते हुए निकल गई। चंद समय में दो गोलियां चल गईं। इंस्पेक्टर और सिपाही घायल हो गये। इस गोली कांड को लेकर लखनऊ तक तमाम तरह की चर्चाएं हैं। कोई डयूटी का व...