हल्द्वानी, मई 15 -- हल्द्वानी। मुरादाबाद से परिवार के साथ हल्द्वानी आया एक नाबालिग किशोर लापता हो गया। पुलिस को दी तहरीर में प्रकाश निवासी सोनापुर काशीराम, मुरादाबाद ने कहा कि 14 मई को उसका परिवार जवाहर नगर, हल्द्वानी आया हुआ था। कहा कि उसका 17 साल का बेटा अरुण जो की मानसिक रूप से अस्वस्थ है, वह बिना कुछ बताए घर से चला गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। पीड़ित ने उसके बेटे को शीघ्र खोजने की मांग की है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि किशोर को तलाशा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...