रामपुर, दिसम्बर 20 -- मुरादाबाद मंडल के उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह ने शुक्रवार को धनौरी स्थित गन्ना समिति एवं गन्ना विकास परिषद मिलक नारायणपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के वित्तीय अभिलेखों से लेकर खाद गोदाम के स्टॉक तक की गहनता से पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान उप गन्ना आयुक्त ने समिति के बजट और व्यय की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने विनियोजित एफडीआर के सत्यापन के साथ-साथ कैशबुक और कैश चेक रजिस्टर की अद्याविधिक स्थिति जांची। इसके अलावा लेजर बुक, बैलेंस शीट, सीपीएफ कटौती के वितरण और स्टाफ अग्रिम के समायोजन की स्थिति को भी बारीकी से देखा। कार्यालय निरीक्षण के बाद उप गन्ना आयुक्त ने केंद्रीय खाद गोदाम का भी रुख किया। वहां रखे खाद के कट्टों और स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया गया, जिसमें मौके पर स्टॉक पूरी तरह सही पाया...