मुरादाबाद, मई 19 -- मुरादाबाद। शहर में लोकोशेड के पास संचालित अंतरदेशीय कंटेनर डिपो (आईसीडी) को यहां से शिफ्ट किया जाएगा। कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) की तरफ से अमरोहा जिले के हकीमपुर के पास नया आईसीडी बनाना प्रस्तावित किया गया है। जानकारी के मुताबिक हकीमपुर के पास प्रस्तावित कंटेनर डिपो के निर्माण के लिए अस्सी फीसदी से अधिक जमीन ढूंढ ली गई है। शेष जमीन मिलते ही नए आईसीडी के निर्माण की कार्यवाही आरंभ कर दी जाएगी। कॉनकॉर ने मुरादाबाद के अंतरदेशीय कंटेनर डिपो को यहां से शिफ्ट करने का प्रस्ताव पांच साल पहले दिया था। मुरादाबाद में कंटेनर डिपो जिस जगह स्थित है वहां कंटेनर्स की आवाजाही के चलते होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या के मद्देनजर इसे दूसरी जगह शिफ्ट करने की प्रक्रिया कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सैद्धांतिक तौर से शुरू की ...