अमरोहा, जून 19 -- रहरा पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। दोनों समूह बनाकर मुरादाबाद से लेकर अमरोहा के 20 से अधिक लोगों से धोखाधड़ी कर चुके हैं। दोनों भाइयों पर कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस काफी समय से दोनों की तलाश में जुटी थी। पुलिस दोनों भाइयों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है। सीओ दीप कुमार ने बुधवार को बताया कि रहरा पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से आरतीलाल व राजकुमार पुत्रगण सोमपाल निवासी उकावली थाना रहरा को गिरफ्तार किया है। दोनों भाइयों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। इनके खिलाफ अदालत ने भी वारंट जारी किया था। आरोप है कि दोनों भाई समूह बनाकर अब तक विभिन्न स्थानों पर 20 से अधिक लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर चुके हैं। दोनों भाई लोगों का पैसा ठगने के बाद गाजियाबाद आदि बड़े शहरों में जा...