सीतापुर, सितम्बर 24 -- सीतापुर, वरिष्ठ संवाददाता। आजम खान की रिहाई को लेकर मुरादाबाद से सपा सांसद रुचि वीरा सुबह 10.47 बजे जेल के पास पहुंची। उन्होंने जेल के पास जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको जाने नहीं दिया। इसी दौरान उनकी सीओ सिटी विनायक गोपाल भोसले से बहस भी हुई। इसके बाद वह अपने करीब 50 से ज्यादा समर्थकों के साथ जेल रोड स्थित एक होटल की पहली मंजिल पर जा बैठी। इस दौरान होटल का शटर दिया गया। मीडिया से बातचीत में आजम के किसी अन्य पार्टी में जाने के सवाल पर कहा कि वह सपा के संस्थापक सदस्य हैं। उन्होंने इस पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा है। मुझे ऐसा नहीं लगता की उनके मन में किसी अन्य पार्टी में जाने की बात चल रही है। मुझे कोई जानकारी भी नहीं है। वह बहुत बड़े नेता हैं, कई पार्टियां चाहेंगी कि वह हमारी पार्टी में आ जाएं। वह बाहर आएं...