मुरादाबाद, दिसम्बर 19 -- मुरादाबाद । फोर्टिफाइड चावल नहीं मिलने से राइस मिलों से चावल उठान का संकट पैदा हो गया है। मुरादाबाद में सिर्फ तीन दिन का कोटा बचा है। इसके बाद चावल भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में नहीं जा सकेगा। इससे धान खरीद ठप होने की नौबत आ गई है। यूपी के कई जिलों में तो इससे भी ज्यादा किल्लत है। नई फोर्टिफाइड नीति में केंद्रीय स्तर से तय आपूर्तिकर्ताओं को ही अलग-अलग जनपदों में फोर्टिफाइड राइस कर्नेल (एफआरके) आपूर्ति करना है। एफआरके की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से राइस मिलें तैयार चावल गोदाम में भी नहीं भेज पा रही हैं। राइस मिलें एफआरके की मिक्सिंग के बाद ही चावल भेजती हैं। राइस मिलर्स के अनुसार एफआरके समय से नहीं मिल रहा और बेहद कम मिल रहा है। रेट का भी ज्यादा है। मुरादाबाद में जिंदल राइस मिल पंजाब समेत पूर्णिका एग्रो और कांची...