बरेली, फरवरी 1 -- - हाईवे की एक लेन में आवागमन बंद कराकर डायवर्ट किए गए वाहन - फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें पहुंचीं, अफरातफरी का बना माहौल फोटो... देहात से मीरगंज Ü(बरेली), संवाददाता। नेशनल हाईवे पर मीरगंज में लभारी पुलिस चौकी के पास शनिवार की रात एलपीजी गैस से भरा कैप्सूल (गैस टैंकर) चालक के नशे में धुत होने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे गैस का रिसाव शुरू हो गया और वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने हाईवे की एक लेन में वाहनों का आवागमन बंद कर उन्हें दूसरी लेन में डायवर्ट किया है। शनिवार रात करीब नौ बजे गाजियाबाद के लोनी से एलपीजी गैस लेकर परसाखेड़ा आ रहा कैप्सूल मीरगंज में नेशनल हाईवे पर लभारी चौकी के पास पलट गया। कैप्सूल के पलटने से गैस का रिसाव चालू हो गया और उसका चालक मथुरा निवासी विपिन भी माम...