मुरादाबाद, जून 21 -- ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुरादाबाद वासियों ने योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया। कंपनी बाग परिसर में जिले के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार, महापौर नगर निगम विनोद अग्रवाल, विधायक नगर रितेश गुप्ता, विधायक कुंदरकी ठाकुर रामवीर सिंह, मुरादाबाद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव चिकित्सा पार्थ सारथी सेन शर्मा, जिलाधिकारी अनुज सिंह और मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मृणाली अविनाश जोशी सहित तमाम लोगों ने योग किया। यहां भारी संख्या में आमजन जुटे। योग प्रशिक्षकों ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ थीम के साथ आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने विशाखापत्तनम में करीब 3 लाख लोगों के साथ योगाभ्यास...