बिजनौर, अक्टूबर 1 -- मुरादाबाद उड़न दस्ते की टीम ने मंगलवार सुबह गंगा खादर क्षेत्र में मछुआरों को पकड़ने के लिए छापा मारा। डिप्टी रेंजर रविंद्र कुमार ने बताया जमालद्दीनपुर से उपरोक्त सामान बरामद किया है। एक मछली खरीदार रामवीर सिंह को पकड़ा है। बताया कि मौके से दो बाइक व ड्रम जाल बरामद किए हैं। जलीलपुर क्षेत्र में लगभग 40 दिनों तक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा रहा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी। पानी में पनप रहे जलीय जीव को पकड़ने के लिए मछुआरे घात लगाकर दिन-रात मछली पकड़ी जा रही थी जिसकी शिकायत मुखबिर द्वारा बार-बार दी जा रही थी। वन विभाग की मुरादाबाद मंडल टीम से मछुआरों को पकड़ने के लिए उड़ानदस्ते की टीम मंगलवार के सुबह पांच बजे जमालुद्दीनपुर स्थित मेहती नदी के पुल के पास नाले में मछुआरों ने जाल लगा रखा था। उड़नदस्ते की टीम को देखकर पां...