मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में लगातार नई बसें आवंटित हो रही हैं। इससे रोडवेज में बसों का बेड़ा बढ़ गया है। मुरादाबाद में बस संचालन के लिए भी चालक व परिचालकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। रोडवेज ने बसों के संचालन के लिए संविदा चालकों की भर्ती करेगा। 12 नवंबर को मुरादाबाद रोडवेज कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। मेले में चार सौ संविदा चालकों की सीधे भर्ती होगी। यूपी रोडवेज में बसों का बेड़ा बढ़ गया है। मुरादाबाद परिक्षेत्र में 966 बसें है। इसमें 668 बसें परिवहन निगम व 298 बसें अनुबंधित है। बसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज ने सुचारु संचालन के लिए चालक परिचालकों की भर्ती कर रहा है। अब रोडवेज विभगा ने बसों के संचालन के लिए चालकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रोडवेज के क्षेत्रीय...