मुरादाबाद, नवम्बर 26 -- मुरादाबाद। संत शिरोमणि गुरु रविदास की जन्मस्थली वाराणसी के लिए एक यात्रा संतों की शुरू हुई है। यात्रा सहारनपुर से चली और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यात्रा के संयोजक अशोक भारती और उनके साथ आए संतों का शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस स्पेशल ट्रेन में बोगी नंबर एक मुरादाबाद में बैठने वाले यात्रियों के लिए आरक्षित की गई । मुरादाबाद से शिव कुमार राय, मोहित कुमार, आशू कुमार, प्रिंस गौतम, रजत गौतम, आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...