वरिष्ठ संवाददाता, अप्रैल 11 -- गुरुवार को मुरादाबाद रेल मंडल के हकीमपुर-कैलसा सेक्शन के बीच अंडरपास निर्माण के लिए लिए गए मेगा ब्लॉक से दिल्ली रूट की ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। रेलवे द्वारा सुबह पौने दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आठ घंटे का ब्लॉक लिया गया, जिसके चलते दिल्ली, आनंद विहार और अन्य मार्गों की कई ट्रेनें डायवर्ट कर टपरी, गाजियाबाद, कानपुर और लखनऊ के रास्ते चलाई गई। जबकि ब्लॉक में देरी के चलते दिल्ली रुट पर ट्रेनें खड़ी रही। इस दौरान अवध आसाम एक्सप्रेस, डबल डेकर, काशी विश्वनाथ और श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें घंटों की देरी से मुरादाबाद पहुंचीं। सबसे अधिक देरी अवध आसाम एक्सप्रेस को झेलनी पड़ी, जो टपरी होकर साढ़े चार घंटे देर से मुरादाबाद पहुंची रेलवे के अनुसार, अंडरपास निर्माण के लिए 14 और 17 अप्रैल को...