मुरादाबाद, जुलाई 21 -- मुरादाबाद में सावन के दूसरे सोमवार पर जिलाभिषेक में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी। मजिस्ट्रेट ने सुबह से ही मंदिर क्षेत्रों में भ्रमण कर जायजा लिया। जलाभिषेक के दौरान कतारें लगी रहीं। सुबह तड़के भक्त जनों ने शिव मंदिरों में पहुंच कर जलाभिषेक किया। कांवड़ लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने हरिद्वार रोड पर काफी भीड़ रही। जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया। कांवड़ियों ने चौरासी घंटा और झारखंडी मंदिर में पहुंच कर जलाभिषेक किया। मुरादाबाद के अन्य शिव मंदिरों में भी भक्तों की कतारें लगी रहीं। हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने शिव जी की पूजा अर्चना कर अपनी मुराद मांगी। मंदिरों में अलग अलग क्षेत्रों में संबंधित अफसरों ने दौरा किया। एडीएम सिटी ज्योति सिंह ने ओवर ऑल व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो एसपी सिटी भी टीम के सा...