मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- गुरुवार को एमडीए के मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक शादी की तैयारी पूरी कर ली गई है। सदर विधायक रितेश गुप्ता सहित अन्य विधायक कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुलाये गए हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के भी इसमें शामिल होने की संभावना है। 1055 पत्रों के लिए इंतजाम किये गए हैं। एक ओर मंत्र तो दूसरी ओर कुरान की आयतें पढ़ी जाएंगी। 51 पंडित और 51 मौलवी शादी की रस्में पूरी कराएंगे। सुबह 9:00 बजे से ही बायोमेट्रिक परीक्षण शुरू है। आधार कार्ड मिलने के बाद ही जोड़ी का चयन होगा समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारी की गई हैं। मुरादाबाद शहर, ग्रामीण, ठाकुरद्वारा शहर- देहात, पाक़बाड़ा, दकिया, डिलारी, भोजपुर धर्मपुर और अगवानपुर के युगल की यहां शादी होनी है। शासन की ओर से अब इस मद में एक लाख रुपए खर्च किए जा...