मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- सपा कार्यालय खाली करने के जिला प्रशासन के आदेश के मामले में गुरुवार को दायर की गई याचिका पर सुनवाई की गई। इस दौरान हाईकोर्ट ने अगले आदेशों तक यथास्थित बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के निर्णय से सपा नेताओं ने राहत की सांस ली। हाईकोर्ट द्वारा स्टे होने की पुष्टि जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने की। उन्होंने बताया कि अगली तारीख 28 अक्टूबर मुकरर्र की गई है। पार्टी कार्यालय बचाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। जरूरत पड़ी तो जेल जाने के लिए भी तैयार हैं। बता दें कि जिला कार्यालय के मामले में बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव के नेतृत्व में पार्टी नेता रामपुर गए थे। यहां पर उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। जिलाध्यक्ष द्वारा प्रशासन द्वारा पार्टी कार्यालय पर कब्जा लेने के प्रयास के बारे...