नई दिल्ली, मई 6 -- यूपी के मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला ने भोजपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक और उसके परिजनों पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि इकरार नाम के युवक ने उससे राज ठाकुर बनकर शादी रचा ली। युवक पर झूठ बोलकर शादी करने, फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि आरोपी ने अपने भाइयों से गैंगरेप कराया। मामले में एसएसपी ने मझोला पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। थाना मझोला के बृद्धिविहार इलाके की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो चुकी है। साल 2022 में उसकी मुलाकात युवक से हुई, जिसने खुद का नाम राज ठाकुर बताया। उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो बच्चों के भविष्य को देखते हुए उसने शादी कर ली। आरोप है कि काफी दबाव बनाने पर वह अपने ...