मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- रोडवेज को शुक्रवार को 16 चालक और मिले हैं। रोजगार मेले में चयन प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अब चयनित अभ्यर्थियों का गाजियाबाद के लोनी डिपो में दूसरा व अंतिम टेस्ट होगा। यहां के चयन प्रक्रिया के मानकों पर खरा उतरने के बाद विभाग में डयूटी सौंपी जाएगी। मुरादाबाद रोडवेज के बेड़े में लगातार नई बसें बढ़ रही है। मौजूदा में रोडवेज बेड़े में कुल बसें 966 है। इनमें परिवहन विभाग की 668 बसें व अनुबंधित 298 बसें है। लगातार मिल रही नई बसों के संचालन के लिए रोडवेज में लगातार संविदा चालकों की भर्ती की जा रही है। 12 नवंबर को मुरादाबाद रोडवेज के क्षेत्रीय कार्यालय में रोजगार मेला लगाया गया था। विभाग के अनुसार मेले में संविदा चालक पद के लिए 18 अभ्यर्थी प्रस्तुत हुए। इनमें एक अभ्यर्थी कम ऊंचाई व दूसरा ड्राइविंग टेस...