मुरादाबाद, नवम्बर 6 -- मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार रात गोली मार कर नेकपाल की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अमन को गुरुवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके तीन साथी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। थाना मझोला क्षेत्र के प्रीतम नगर निवासी नेकपाल फर्म में काम करता था। उसकी बहन को बहलफुसला पड़ोसी अमन दो माह पहले ले गए था। हालांकि मामला पुलिस में पहुंचा और पुलिस तलाश शुरू की तो शाम को अमन ने नेकपाल की बहन को घर छोड़ दिया था। उस समय इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। कुछ लोगों ने बीच में आकर समझौता करा दिया था। इसके बाद से दोनों परिवारों के बीच रंजिश चल रही थी। नेकपाल के मामा संभल के शहजादी सराय निबसी पप्पू को पिछले दिनों पैर में चोट लग गई थी...