मुरादाबाद, जून 20 -- शुक्रवार को मौसम ने मिजाज बदला। आसमान पर काली घटाएं उमड़ घुमड़ आईं। रिमझिम फुहार पड़ने से मौसम थोड़ा खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक इसके साथ ही मुरादाबाद में मानसून की दस्तक हो गई। आगामी चार से पांच दिनों में ठीकठाक बारिश होने और शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिलने की संभावना है। दक्षिण पश्चिम मानसून की मुरादाबाद में दस्तक काफी जोरदार अंदाज में तो नहीं हुई, लेकिन, इससे मौसम थोड़ा खुशनुमा होने के साथ ही आगामी दिनों में बारिश का सिलसिला बढ़ने के आसार बन गए। जीआईसी स्थित मौसम वेधशाला पर सुबह साढ़े आठ बजे तक सिर्फ एक मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। जून का महीना आधे से ज्यादा बीत जाने पर लोगों को अच्छी बारिश होने की बेसब्री बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज शनिवार को मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में म...