मुरादाबाद, जनवरी 21 -- मुरादाबाद। धूप खिलने से शीतलहर का असर कम होने से लोगों को मिली राहत के बीच मौसम का मिजाज अब करवट बदल सकता है। हिमालय क्षेत्र पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में पड़ने के आसार हैं। मुरादाबाद में आज शाम से आसमान पर बादल छाने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार शाम से आसमान पर बादल छाने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं, लेकिन, कल शुक्रवार को मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा रह सकता है। शुक्रवार को दिन भर आसमान पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। मुरादाबाद मंडल में इस दौरान कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले पड़ने का अंदेशा जताया गया है। आसमान पर बादल छाने, आसमान में तेज बिजली कड़कने के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना के दृष्टिगत मौसम विभाग ...