लखनऊ वार्ता, सितम्बर 8 -- बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मुरादाबाद में गौतम बुद्ध पार्क में नगर निगम द्वारा सीनियर केयर सेंटर का निर्माण किए जाने की आलोचना करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। मायावती ने कहा कि सरकार सीनियर केयर सेंटर पर तत्काल रोक लगाये ताकि समाज में शान्ति-व्यवस्था, आपसी भाईचारा का वातावरण बिगड़ने ना पाये। कहा कि प्रसिद्ध मान्यवर श्री कांशीराम जी नगर में स्थित तथागत गौतम बुद्ध पार्क शहर का सबसे लोकप्रिय पार्क है। यह बौद्ध धर्म एवं बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी व मान्यवर श्री कांशीराम जी एवं विभिन्न वर्गों विशेषकर बहुजन समाज के अनुयायियों की आस्था का स्थल है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक बयान जारी कर कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम बुद्ध पार्क में नगर निगम मुरादाबाद द्वारा सीन...