मुरादाबाद, अक्टूबर 30 -- मुरादाबाद समेत प्रदेश के सभी जिलों में 50 बेड का आयुष अस्पताल बनाया जा रहा है। मुरादाबाद में अभी जमीन की पैमाइश होगी इसके बाद उसे चिन्हित कर राजस्व विभाग सूचित करेगा। जिलाधिकारी के पास विभाग ने फाइल भेज दी है। जमीन की पैमाइश पूरी करने के बाद शासन को फाइल भेजी जाएगी इसके बाद बजट जारी होगा। मुरादाबाद में 50 बेड के आयुष अस्पताल के लिए गागन के पास मझोला क्षेत्र में जमीन देखी गई है। अब इसे राजस्व विभाग पैमाइश करने के बाद निशान लगा कर देगा। इसके बाद निर्माण प्रक्रिया की फाइल आगे बढ़ेगी। जिलाधिकारी अनुज सिंह के स्तर से इसके लिए आदेश जारी होगा। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. अमरदीप सिंह नायक ने बताया कि यह अस्पताल बनने से प्राचीन पद्धति से होने वाले इलाज का लाभ लोगों को मिल सकेगा। पचास बेड़ के निर्माण पर 15 करो...