मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबाद। डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में शुक्रवार से चार दिवसीय 27वीं वार्षिक पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 29 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें उत्तर प्रदेश की छह पुलिस टीम बरेली, मेरठ, सीतापुर, अलीगढ़, लखनऊ और मुरादाबाद भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के दौरान कुल 14 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें घुड़सवारों और घोड़ों का तकनीकी कौशल, संतुलन और गति देखने को मिलेगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को लेकर बीते कई दिनों से घुड़सवार मैदान में कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। यहां शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों और घुड़सवारों का चयन आगामी अखिल भारतीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा, जिसका आयोजन मध्य प्रदेश में प्रस्तावित है। इस बार की प्रतियोगिता में मुरादाबाद पुलिस अकादमी के 10 विशेष प्रशिक...