मुरादाबाद, फरवरी 3 -- डिलारी थाना क्षेत्र के गांव में रविवार रात प्रेमिका से मिलने गए युवक को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया। आरोप है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रेमिका को भी बेरहमी से पीटा गया। उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव डोलावाला निवासी युवक टाइपिंग सेंटर चलता था। बताया जा रहा है की युवक एक नजदीक की ही रहने वाली युवती से प्रेम करता था। रविवार रात करीब 9 बजे युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया और वह उसके कमरे में चला गया। युवती के कमरे में किसी की आहट होने पर उसके पिता ने दरवाजा खुलवाया तो युवक उसके साथ मिला। बेटी को युवक के साथ देख उसके पिता और अन्य परिजनों ने आपा खो दिया। आरोप है कि परिवार वालों ने युवती और उसके प्रेमी को लाठी-डंडे और लो...