मुरादाबाद, नवम्बर 6 -- पीओएस मशीनों के माध्यम से बीज वितरण होगा। जिन किसानों का पंजीकरण नहीं हुआ है वह विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी ने कहा है कि अनुदानित बीजों को प्राप्त कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिनका पंजीकरण है वह अनुदानित बीजों को प्राप्त कर सकते हैं। अब तक गेंहू 4000 कु0, सरसों 116 कु. चना 12 कु, मसूर 30 कु. एवं मटर 20 कु. गुणवत्तायुक्त बीज प्राप्त हो चुका है। पीओएस मशीन के माध्यम से वितरण किया जायेगा। कृषक समय से अनुदानित बीज प्राप्त कर समयान्तर्गत बुवाई का कार्य करा सकते हैं। गेंहू की प्रमाणित 10 वर्ष से कम आयु की प्रजातियों पर 2340.00 एवं 10 वर्ष से अधिक आयु की प्रजातियों पर 1300.00 रुपये प्रति कु0, गेंहू की आधारीय 10वर्ष से कम आयु की प्रजातियों पर 2336.00 एवं 10 वर्ष से अधिक आयु की प्रजातियों पर 13...