मेरठ, जुलाई 22 -- मेरठ। मुरादाबाद में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम में रविवार शाम दस मिनट बिजली गुल होने के मामले में मुख्य अभियंता समेत पांच अभियंताओं को निलंबित करने की कार्रवाई का पश्चिमांचल के अभियंताओं ने विरोध किया। मेरठ में अभियंता संघ, जूनियर इंजीनियर्स संगठन एवं पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। इसके बाद एमडी को ज्ञापन सौंपा। अभियंताओं ने 22 जुलाई को प्रदेशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। लखनऊ में ऊर्जा मंत्री के निवास पर बिजलीकर्मी विरोध दर्ज करेंगे। 24 जुलाई को ऊर्जा भवन पर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में अभियंता संघ पदाधिकारियों निखिल कुमार, आलोक त्रिपाठी, प्रगति राजपूत, जूनियर इंजीनियर्स संगठन के गुरुदेव, प्रेम पाल सिंह, पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के धीरेंद्र कुमार एवं अश्वनी कुमार ने बताया कि ऊर्ज...