मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- मझोला थाना क्षेत्र में नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी अकांक्षा को मकान मालिक का बेटा अंकित 17 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे घर से जेवर और 20 हजार रुपये लेकर ले गया। परिजनों को बेटे ने फोन कर इसकी जानकारी दी। मकान मालिक के परिजन अकांक्षा और अंकित की बातचीत करवाते थे और बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने में भूमिका निभाई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और लड़की को महिला थाना भेज दिया। मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...