मुरादाबाद, सितम्बर 12 -- मुरादाबाद के कांशीराम नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में सीनियर केयर सेंटर का निर्माण रोकने पर बसपा मुखिया मायावती ने दोबारा एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर इससे पूर्व एक ट्वीट से खलबली मचा दी थी। जिसमें उन्होंने कहा कि यहां निर्माण कार्य रोका जाए। इसके बाद तमाम राजनीतिक दलों में खलबली मच गई। नगर निगम ने सीनियर केयर सेंटर का काम रोक दिया। एक्स पर अपने पोस्ट में मायावती ने लिखा कि कांशीराम नगर स्थित गौतम बुद्धा पार्क जो शहर का लोकप्रिय पार्क है। यह बौद्ध धर्म व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं काशीराम तथा विभिन्न वर्गों में भी विशेषकर बहुजन समाज के अनुयाइयों की आस्था का स्थल भी है। यहां नगर निगम ने...