वार्ता, जून 12 -- यूपी के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बदमाशों ने घर में घुसकर 32 साल की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। ये घटना कुंदरकी थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आज़ सुबह के मोहल्ला नुरुल्लाह स्थित कन्या इंटर कॉलेज के पास की रहने वाली 32 साल की अंजुम की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। कुंदरकी में मृतका अपनी दो बेटियों के साथ रहती थी। जहां कुंदरकी के रहने वाले हाफ़िज़ से उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से दोनों पति-पत्नी में अनबन रहने लगी। इस दौरान मृतका ने अपने शौहर हाफ़िज़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया था। पूछताछ में मृतका की बेटी के बयान का हवाला देते हुए बताया गया है कि ...