मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति वार्ड 47 की एक बैठक समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा उर्फ बंटू भाई की अध्यक्ष्ता में गुलज़ारी मल धर्मशाला में हुई। नि वर्तमान उपसभापति नगर निगम डॉक्टर गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि मीटिंग में सर्वसम्मति से तय किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर ना हम कूड़ा करेंगे ना किसी को करने देंगे। समिति के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए गए। कहा कि तीन-चार दिन में एक बार कूड़ा लेने के लिए इस कंपनी के कर्मचारी आते हैं। ऐसी स्थिति में स्वच्छता की बात करनी भी बेमानी है। मानपुर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर भी समिति के सम्मानित सदस्यों द्वारा प्रश्न चिन्ह लगाया गया। विश्वास दिलाया कि समिति के सभी सम्मानित सदस्यों के विचारों से उच्च अधि...