मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- मंडी समिति में व्यापारियों का विरोध इस बात को लेकर है कि पहले व्यापारियों को जगह दी जाए इसके बाद निर्माण हो। यहां 38 नई दुकानों के निर्माण किया जाना है। इस मामले में बुधवार को व्यापारियों और आढ़तियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी अनुज सिंह से मुलाकात की। दुकानदारों ने बताया कि निर्माण को लेकर करीब 115 दुकानों को खाली करने के लिए कहा गया है। यह सभी दुकानदार वर्षों से अपना कारोबार कर रहे हैं। इन्हें अचानक हटाने से इन सभी के परिवारों में रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो जाएगा। व्यापारियों ने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वह मंडी सचिव व सभापति से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालेंगे। इसमें फल सब्जी विक्रेता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रीतम सैनी, प्रवक्ता विनोद कुमार शर्मा, महामंत्री राजकुमार सैनी, उपाध्यक्ष मोनू सै...