मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- मुरादाबाद। आरमतलबी और घटिया खानपान डायबिटीज की ओर धकेल रहा है। डेली रुटीन से एक्सरसाइज गायब है। इनपुट और आउटपुट दोनों खराब होने से डायबिटीज एक बड़ा खतरा बन चुकी है। डाक्टरों के मुताबिक मुरादाबाद में हर दसवां व्यक्ति डायबिटीज का शिकार है। समय रहते जीवनचर्या में बदलाव कर हम डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी से बच सकते हैं। डायबिटीज इतनी घातक है कि अपने साथ कई अन्य बीमारियों को साथ लेकर आती है। कई ऐसे मामले देखने में आए हैं कि अचानक जांच में 400 शुगर लेबल मिला। इससे कई अंगों पर सीधा असर होता है। कई बार लोग समझ ही नहीं पाते कि उनका शुगर लेबल इतने घातक स्तर पर है। जिला और निजी अस्पताल में आने वाले मरीजों में जिस तरह डायबिटीज डायगनोज हो रही है वह खतरे की घंटी है। डाक्टरों का कहना है कि दिनचर्या में नियमित व्यायाम को शामिल करें...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.