मुरादाबाद, जुलाई 26 -- कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी में शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे सारिक नाम के युवक ने अपने दोस्तों शाहनावाज उर्फ बबलू और जुनैद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार शराब पीने के बाद दोनों के बीच रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपी सारिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। गलशहीद के असातलपुरा निवासी फईम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे उसके भाई शाहनवाज उर्फ बबलू(34) को असातलपुरा के ही निवासी जुनैद और सारिक अपने साथ बुलाकर ले गए थे। गुलाबबाड़ी चुंगी पर शराब के ठेके पर शराब पीने के बाद सारिक ने शाहनवाज उर्फ बबलू और जुनैद(28) से रुपयों को लेकर विवाद किया। इसके बाद आरोपी ने शाहनवाज और जुनैद पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में शाहनवाज उर्फ बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जुनैद गंभीर रूप घायल हो गया...