मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- आतिशबाजी बाजार लगाने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने छह स्थलों को निरीक्षण के बाद पास दिया है। खुशहालपुर ब्रेड फैक्ट्री के पास पिछलीबार के विवाद के बाद बाजार लगाने पर निर्णय नहीं हो सका। यहां अब संभवता पटाखा बाजार नहीं लगेगा। नीलामी की तिथि तय होनी शेष रह गई है। बुधवार को आतिशबाजी बाजार को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई। आयुध प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट विनय पांडे ने बताया कि दिवाली पर तीन दिनों के लिए लगने वाला आतिशबाजी का बाजार 6 स्थानों राजकीय पॉलीटेक्निक, मंडी समिति, पार्कर कालेज, बुद्धि विहार उत्तरी, बुद्धि विहार दक्षिणी ट्रांसपोर्ट नगर में प्रस्तावित है। इसमें जहां पिछली बार खुशहालपुर रोड ब्रेड फैक्ट्री के पास बजार लगा था वहां नहीं लगेगा। अभी इस पर विचार किया जा रहा है। संबंधित विभागों की रिपोर्ट ल...