मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- मुरादाबाद । जनसूचना समय से नहीं दी जा रही है। कई विभागों ने इसका मजाक बना रखा है। कुछ अफसरों को यह भी नहीं पता कि कितनी सूचनाएं मांगी और कितने में अपील हुई है। राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम ने जब समीक्षा की तो यह बात सामने आई। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से कहा कि दैनिक समीक्षा में जन सूचना को भी शामिल किया जाए। बातचीत में राज्य सूचना आयुक्त ने बताया कि कई अफसरों ने सूचना के अधिकार का अध्ययन नहीं किया है। उनको अपने विभाग की जनसूचना की स्थिति पता नहीं है। सभी से कहा गया है कि तीस दिन में सूचना जरूर उपलब्ध करवाएं। मोहम्मद नदीम ने बताया कि मुरादाबाद में वादों का निस्तारण नहीं करने पर अब तक 780 अधिकारियों को दंडित कर प्रत्येक पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया है। इसे वसूला जाएगा। किसी का गैर जनपद त...