मुरादाबाद, अगस्त 12 -- मुरादाबाद। दक्षिण पश्चिम मानसून की बनी हुई सक्रियता के चलते कुछ दिनों से रोजाना ही हल्की बारिश होने का सिलसिला जारी है, लेकिन अगले चार दिनों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों के लिए यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज बुधवार को मुरादाबाद में गरज के साथ वर्षा होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश का यलो अलर्ट, जबकि, शनिवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक रुक-रुककर सिलसिलेवार बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने के आसार हैं। दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपा...