मुरादाबाद, सितम्बर 3 -- मुरादाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित कोषागार कार्यालय को अस्थाई तौर पर तहसील सदर परिसर में शिफ्ट किया जाएगा। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। पुरानी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कोषागार कार्यालय मुरादाबाद की बिल्डिंग में पुनर्निर्माण, मरम्मत से संबंधी कार्य कराए जाने हैं। इस अवधि में कोषागार कार्यालय में होने वाले कार्यों को निर्बाध रूप से चालू रखने के लिए तहसील सदर मुरादाबाद के प्रथम तल पर कक्ष संख्या-15, कक्ष संख्या-17, कक्ष संख्या-18 और दो अन्य कक्षों को कोषागार के शासकीय कार्यों के लिए आवंटित कर दिया गया है। मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कोषागार बिल्डिंग का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने तक कोषागार कार्यालय तहसील सदर परिस...