मुरादाबाद, अगस्त 26 -- श्री गणेश महोत्सव चंदौसी में मनाया जाता रहा है। पहले लोग बसों से और निजी वाहनों से वहीं मेले का आनंद लेने जाते थे। मुरादाबाद में इसकी अवधि अधिक नहीं हैं। शहरियों के मुताबिक करीब 27 वर्ष से ही इसकी शुरूआत हुई है। पहले बहुत प्रचलन नहीं था मगर अब धीरे धीरे यह एक बड़े जश्न में बदल गया। आज लगभग साढ़े चार हजार स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित करने की तैयारी है। सात दिन तक पूरा शहर गणेश महोत्सव से सराबोर रहेगा। बाजार गंज गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल बताते हैं कि उनके यहां 27 साल पहले भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी। उस समय छोटा स्वरूप था। डिप्टी साहब के मंदिर में गणेश महोत्सव समिति के राजेश सूर्य, शशांक वार्ष्णेय, गोविंद पाल, बृजेश पाल और सुरेश प्रजापति ने बताया यहां 2005 में मंदिर के पुजारी पवन कुमार ने कीर्...