मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। मुरादाबाद जिले में 53 हजार मतदाताओं के वोट कटेंगे। जो मतदाता एसएसडी (एब्सेंट, शिफ्टेड और डुप्लीकेट) में हैं उनमें मृतकों की संख्या दो प्रतिशत है। इनके अलावा स्थाई रूप से शिफ्डेट मतदाताओं की संख्या तकरीबन 6 फीसदी है। वहीं चार फीसदी ऐसे मतदाता जो ट्रैस नहीं हो सके अथवा अनुपस्थित पाए गए हैं। जो भी एएसडी हैं उनका रीवेरिफिकेशन भी किया जा रहा है जिससे डाटा में प्रतिशत की तब्दीली देखने को मिल सकती है। मुरादाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में एएसडी डेटा को खंगाला जा रहा है। जिससे जो भी सुधार किया जा सकता है कर दिया जाए। मुरादाबाद नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 2.75 फीसदी और मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 2.68 फीसदी मतदाता मृतक चिन्हित हुए हैं। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ...