मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ सर्वेश सिंह की आत्महत्या के बाद अब उनके परिजन पत्नी की नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं। बुधवार को सर्वेश सिंह की पत्नी बबली ने परिजनों के साथ जिलाधिकारी से मिल कर कहा उन्हें इंसाफ चाहिए। हमें तो शिक्षक की नौकरी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को पालने के लिए आर्थिक सहायता की दरकार है। जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि प्रस्ताव भेजा गया है। शासन स्तर से मंजूरी के बाद नियमानुसार जो भी सहूलियत मिलनी है वह मिलेगी। बीएलओ सर्वेश सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 406 पर तैनात थे। बीते रविवार को बीएलओ ने एसआईआर के दबाव में आत्महत्या का सुसाइड नोट लिख कर जिंदगी को अलविदा कह दिया। इस घटना के बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने रेड क्रास से तत्काल उनको दो लाख की आर्थिक सहायत...