मुरादाबाद, जनवरी 27 -- हिमालय क्षेत्र पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर मुरादाबाद के मौसम पर पड़ने जा रहा है। मुरादाबाद में आज मंगलवार को सुबह से मौसम सामान्य है और धूप खिली हुई है, लेकिन, दोपहर के बाद मौसम का मंजर बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते दोपहर बाद आसमान पर बादल छा जाने की संभावना है। इसके साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश और कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने के आसार हैं। बारिश होने पर तापमान में गिरावट आ जाएगी। मुरादाबाद में आज देर शाम तक बारिश का सिलसिला बना रह सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...