मुरादाबाद, जुलाई 28 -- हफ्ते भर से मानसूनी बादलों के दगा देने के चलते मुरादाबाद में लोग भयंकर उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं। सोमवार शाम शहर के कुछ इलाकों में बारिश हुई लेकिन गर्मी के तेवर जस के तस बन रहे। मौसम विभाग ने आज मंगलवार के लिए मुरादाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में माध्यम से तेज बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक आज मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्र में आसमान पर बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। कहीं-कहीं तेज बारिश होने के आसार भी हैं। दिन के अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है जिसके चलते शहर वासियों को मौसम खुशगवार महसूस होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...