मुरादाबाद, जनवरी 29 -- आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन ने गुरुवार को प्रदर्शन का ऐलान किया है। दोपहर करीब 2:00 बजे सिविल लाइंस स्थित डॉ. बीआर आम्बेडर पार्क में एकत्रित संगठन की सदस्य कलेक्ट तक प्रदर्शन करेंगी। यह जानकारी संगठन की जिलाध्यक्ष रजनी दिवाकर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान मानदेय वृद्धि, राज्य कर्मचारियों के दर्जा, रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन और पोषण ट्रैक्टर पर काम करने के लिए फाइव जी मोबाइल सेवा की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा दिया गया मोबाइल फोर जी सपोर्टेड है, जिस वजह से पोषण ट्रैक्टर पर विभाग के विवरण फीड नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आम बजट के मद्देनजर हम सरकार का ध्यान खींचने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...